NEWSPR डेस्क। बिहार में 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है। चुनाव प्रचार में जहां भी हम जा रहे हैं, सभी विकास के पक्षधर हैं लोग विकास चाहते हैं। अभी यह तय हो गया है कि कोई कितनी भी तैयारी कर ले 24 सीट पर जीत एनडीए की ही होगी। वहीं मुकेश सहनी प्रकरण पर कहा कि एनडीए में कोई भी बात करने के लिए एक प्लेटफार्म बनाया गया है। सभी नेता बैठकर आपस में बात करते हैं। इस मामले को भी शीर्ष नेतृत्व देख रहा है। जल्द ही इसका भी समाधान हो जाएगा।
बता दें कि जदयू कार्यालय में चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि जदयू द्वारा सभी संगठनों को मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई गई है। चिकित्सकों का समाज में काफी अहम योगदान है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी को साथ लेकर चलते हैं इसलिए चिकित्सा प्रकोष्ठ को भी मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है और चिकित्सकों को भी जदयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ में जोड़ा जाएगा।