DHARMENDRA
MOTIHARI: मोतिहारी जिले के सुगौली प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है सिकरहना नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हो रही है. जिसके कारण प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है .
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 आमिर खां टोला के समीप सिकरहना नदी के किनारे बनी बांध सोमवार की रात्रि अचानक टूट गई. जिससे कई जगहों पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. नगर पंचायत की आमिर खां टोला कई जगहों पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
वही प्रखंड के लालपरसा,धुमनी टोला,बेलवतिया,कचहरी टोला,भेड़िहारी,मधुमालती,लक्ष्मीपुर सहित कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है बाढ़ से प्रभावित लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सुरक्षित और ऊंचे स्थान की तलाश कर रहे हैं
लगातार हो रही बारिश से लोगों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है एक तरफ कोरोना जैसी महामारी के संकट से लोग उबर नहीं पा रहे हैं वहीं दूसरी ओर बाढ़ संकट बन के लोगों के सामने आ खड़ा हो गया है. इस बाढ़ से ज्यादातर बेजुबान मवेशी के सामने चारे की संकट हो गई है