मुंगेर में बनेगा मेडिकल कॉलेज, MBBS की होगी 150 सीटें, भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने सरकार का किया धन्यवाद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सदन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा के बाद आज भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। विधायक ने बताया कि मुंगेर को मेडिकल कॉलेज मिलना जनता की सबसे बड़ी जीत है और जनता की तरफ से एनडीए तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं। साथ ही कहा कि मुंगेर को मेडिकल कॉलेज मिलना किसी एक दल के प्रयास का फल नहीं है बल्कि एनडीए के घटक दलों का सम्मिलित प्रयास का फल है।

जितनी कोशिश मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने किया उतनी ही कोशिश मेरे विधायक बनने के बाद मैंने मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने भी किया है। इस बात को रखा  की सभी प्रमंडल मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो गई  है, लेकिन मुंगेर ऐसा प्रमंडल मुख्यालय बचा हुआ है। जहां अब तक मेडिकल कॉलेज नहीं हो पाया। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बात को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा सदन में घोषणा करवा दी की मुंगेर में 150 सीट का मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही इसके प्रथम चयन के लिए राशि भी उपलब्ध करवा दी गई है। इतना ही नहीं जमीन का भी चयन कर लिया गया है और कुछ दिनों के बाद इस पर आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी ।  वहीं प्रेस सम्मेलन के दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद थे।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article