पटना में बैंक कर्मचारियों का हड़ताल, कई मांगों को लेकर कर्मचारी केंद्र सरकार पर जमकर बरस रहे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों का प्रतिकार करते हुए बैंक कर्मचारी कर्मचारियों सहित देश भर के तमाम श्रमिक एवं जन संगठनों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल का किया गया है। उनकी मांग है कि ऑर्बिट की आड़ में देश की सार्वजनिक संस्थाएं बेची जा रही है।

शिक्षा स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। नौकरियां समाप्त हो रही है। उद्योग धंधे और छोटे व्यापार समाप्त हो रहे। बड़े उद्योगपतियों के लाखों करोड़ के कर्ज माफ किए जा रहे। गरीब अमीर के बीच खाई बढ़ रही। इन तमाम बातों पर विचार करते हुए बैंक कर्मचारियों का आंदोलन कर्मचारियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा। इनकी मांग है कि एनपीए की वसूली कड़ी कार्रवाई आकस्मिक और ठेका मजदूरी के जगह स्थाई नियुक्ति की जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने वाले तथा हड़ताल जारी है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article