NEWSPR डेस्क। बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री पर हुए हमले की निंदा सभी कर रहे। इसे लेकर भजापा ने अपना कदम आगे बढ़ाते हुए जांच कराने की मांग की है। बता दें कि सोमवार को मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ऊपर हमला बेहद निंदनीय है लेकिन जिस तरह एक हमलावर मुख्यमंत्री के ऊपर हमला करता है और सुरक्षा में चूक होती है। यह बेहद गंभीर मामला है।
शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि हमलावर के पास हथियार भी हो सकता था और कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। बता दें कि भाजपा ने इस पूरे घटना पर जांच करवाने की मांग की है। मंत्री हुसैन ने कहा कि सुरक्षा में हुई इस चूक पर जवाबदेही तय होनी चाहिए।
हमलावर के पास से हथियार भी हो सकता था और कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि सुरक्षा में चूक पर जवाबदेही तय हो। मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ सुरक्षा में तैनात लोगों का काम केवल टहलना नहीं होता है बल्कि सुरक्षा मुहैया कराना होता है।