मोतिहारी के धूसखोर इंजीनियर साहब के आवासों पर विजिलेंस की रेड, अभी केवल साढ़े चार लाख कैश बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के धूसखोर इंजीनियर पर निगरानी विभाग ने शिकंजा कसा है। टीम एक भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी कर रही। बता दें कि इंजीनियर के आवासों पर छापेमारी में अब तक साढ़े चार लाख रुपए नगद मिले हैं।

मोतिहारी में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मधुकर मंडल के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जिसमें उनका पटना और भागलपुर आवास बंद मिला है। पटना का जो मकान बंद मिला है वह कुम्हरार में है। हालांकि बताया जा रहा कि भागलपुर वाले मकान को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुलवाया जाएगा।जिसके बाद वहां बी जांच की जाएगी।

फिलहाल छानबीन में केवल साढ़े 4 लाख रुपए कैश मिले हैं। इसके अलावा उनकी बाकी संपत्ति, प्रॉपर्टी पर जांच की जा रही है। पूरी छानबीन के बाद ही पता चलेगा कि कार्यपालक अभियंता साहब के पास कितनी संपत्ति है। आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किए जाने के बाद आज सुबह से ही भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। जो अभी जारी है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article