यूपी बोर्ड: 12वीं का पेपर लीक, 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा रद्द, जल्द जारी होगी अगली डेट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। यूपी में 12वीं बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। यूपी बोर्ड की 12वीं का अंग्रेजी के प्रश्न पत्र 24 जिलों में लीक हुआ है। पेपर लीक के चलते बुधवार को दोपहर 2 बजे से होने वाली परीक्षा को 24 जिलों में रद्द कर दिया गया। इन 24 जिलों में आगरा, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर शामिल है। जहां अंग्रेजी के एग्जाम को निरस्त कर दिया गया है।

इस आशय की जानकारी देते हुए आजमगढ़ के डीआईओएस प्रवीण कुमार उपाध्याय ने बताया कि एक ही कोड का प्रश्न पत्र होने की वजह से परीक्षा रद्द हुई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की अगली तिथि बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी।

Share This Article