बिहार के 11 लॉ कॉलेज में जल्द नियुक्तियां, जानिए शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के लॉ कॉलेज में जल्द ही शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति होगी। इस बात की घोषणा सदन में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की है। जानकारी के मुताबिक 11 विधि महाविद्यालयों में आधारभूत संरचना का विकास भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिससे बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित होगी। विभाग की ओर से विश्वविद्यालयों से विधि महाविद्यालयों में रिक्तियों का रोस्टर क्लियर करते हुए नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव मांगा गया है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 28 विधि महाविद्यालय हैं। जिसमें से 11 लॉ कॉलेजों की मान्यता न्यायालय के आदेश पर बार काउंसिल आफ इंडिया ने समाप्त कर दी है। ऐसे कॉलेज बार काउंसिल ऑफ इंडिया के मानकों के अनुरुप संचालित नहीं हो रहे थे।

राज्य सरकार ने संबंधित महाविद्यालयों में आधारभूत संरचना की अद्यतन स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। जिसके आधार पर संबंधित कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास जल्द किया जाएगा ताकि उन महाविद्यालयों को बार काउंसिल आफ इंडिया से दोबारा मान्यता बहाल करायी जा सके।

Share This Article