राशन वितरण में घोटाला, कटौती कर ग्रामीणों को बांटा जा रहा अनाज, लोगों ने की जांच की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली में राशन डीलरों की मनमानी से ग्रामीण परेशान है। दरअसल, महुआ प्रखंड क्षेत्र में लोगों को डीलर राशन कम और पैसे ज्यादा लिया जाता है। महुआ प्रखंड क्षेत्र के हरपुर ओस्ती पंचायत, रसूलपुर मुबारक पंचायत, भदवास पंचायत का ये सारा मामला है।

ग्रामीणों ने बताया कि डीलरों द्वारा उपभोक्ता को राशन प्रत्येक महीना तो मिलता है लेकिन भारी मात्रा में कटौती के बाद और ऊपर से पैसा ज्यादा लिया जाता है। वहीं मार्च महीने में किरासन तेल का बांटा ही नहीं गया। ग्रामीण की माने तो मार्च महिना में तेल घोटाला किया जा रहा है। जिसको लेकर रूसुलपुर मोवारक पंचायत में उपभोक्ताओं ने डीलर और पदाधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर भूषण राय, सुवोध यादव, चन्देश्वर राय, अरून राय, जवाहर राय, लालविटन राय,राकेश राम,जतन राय, समेत दर्जनो महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर उच्च स्तरीय पदाधिकारीयों से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट

Share This Article