बिहार विधानसभा के सत्र के आखिरी दिन विधान पार्षदों को तोहफा, ई-एप्लीकेशन के लिए मिला टैब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन विधान पार्षदों के लिए अच्छा रहा। सभी सदस्यों की सीट के आगे एक एप्लीकेशन वाला स्क्रीन सेट किया गया। दरअसल, विधान परिषद की कार्यवाही को हाईटेक बनाने के लिए ई-एप्लीकेशन सेवा का इस्तेमाल किया जा रहा है । इसी को लेकर स्क्रीन सेट किया गया। टाइप के जरिए सदन की कार्यवाही और उससे जुड़े सवाल जवाब इस एप्लीकेशन में सदस्यों को नजर आते रहते हैं। वहीं अब विधान पार्षदों को सदन की तरफ से 11 टैब दिया गया। जिससे सदस्य फ्रेंडली तरीके से इस ई-एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकें।

बता दें कि  सत्र के अंतिम दिन आज कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इसकी जानकारी सदन में दी। कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि ई-एप्लीकेशन  को सदस्य किस तरह फ्रेंडली तरीके से इस्तेमाल कर पाए, इसके लिए उन्हें टैब दिया जा रहा है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। सदन की तरफ से तोहफे के तौर पर मिलने वाला यह टैब उन्हीं सदस्यों को मिला जिनकी सदस्यता कम से कम छह माह बची हुई हो।

कार्यकारी सभापति ने जब सदन में इसका ऐलान किया तो विधान पार्षदों को काफी खुशी हुई। अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि अब माननीय सदस्य कभी भी अपना सवाल इस एप्लीकेशन के जरिए पूछ सकते हैं और सरकार इस मामले में जवाब देगी, जो टैब के जरिए ई सेवा एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है।

Share This Article