राज्यसभा जाने की बात पर बोले CM नीतीश, अब बहुत हुआ…अब हमारी अपनी इच्छा कुछ भी नहीं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा जाने वाली बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब हमारी व्यक्तिगत इच्छा कुछ भी नहीं। बिहार में 16 सालों से काम कर रहे हैं। अब बहुत हुआ। हमने बिहार में बहुत काम किया है। हालांकि मुख्यमंत्री से ये वार्तालाप अनौपचारिक हुई है। इससे पहले भी अनौपचारिक बातचीत में ही उन्होंने राज्यसभा जाने की बात छेड़ी थी।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने की चर्चा तेज है। पूरे राज्य में बड़ी तेजी से यह खबर आई कि CM अब मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ राज्यसभा के मेंबर बनेंगे। जिसे लेकर विपक्ष और सत्ताधारी दल के नेता ने भी कई बयान जारी किया है। यह चर्चा कुछ रोज पहले ही शुरू हुई जब यह कहा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश विधानसभा, विधान परिषद, व लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। अब सिर्फ राज्यसभा बच गया है। जिसके बाद उनके उपराष्ट्रपति बनने वाली बात पर भी कई बयान आए।

बुधवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने ऐसी बातें कही थी। तब यह चर्चा शुरू हुई कि वे बिहार की राजनीति छोड़ राज्यसभा जाएंगे। हालांकि आज यानी अगले ही दिन मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से पत्रकारों से कई मुद्दों पर अनौपचारिक बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी एक ही इच्छा थी कि लोकसभा के सदस्य बने लेकिन वह विधायक भी बने और विधान पार्षद भी बने। तो मुख्यमंत्री के इस नए बयान ने बिहार के सियासी गलियारे में और भी हलचल मचा दी है।

Share This Article