मैट्रिक परीक्षा में मुंगेर के निशांत ने हासिल किया 9वां स्थान, परिवार और शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर के निशांत राज ने बिहार मैट्रिक परीक्षा में 9वां स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है। बचपन से शांत स्वभाव का निशांत अपने सफलता का श्रेय परिवार और शिक्षकों को दिया। निशांत के पिता पेशा से वकील और माता बेबी शर्मा जो की एक हाउस वाइफ है।

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कसीमबाजार दुर्गास्थान के पास रहने वाले निशांत राज टाउन स्कूल का छात्र है । उसकी एक बड़ी  बहन रिया जो की बीए की छात्रा है। निशांत के पिता ने बताया की वो बचपन से ही काफ़ी शांत स्वभाव का है और हमेशा पढ़ाई में अव्वल ही रहा है। इसने अपने मेहनत से आज इस मुकाम को हासिल किया। वहीं मां ने बताया की आज वे काफी खुश है की उसके बेटे ने उसके परिवार सहित जिला का नाम रोशन किया है । वहीं छात्र निशांत ने बताया की उसके परिवार ने उसके पढ़ाई में हमेशा सहयोग दिया। साथ ही बताया  लॉकडाउन के दौरान सेल्फ स्टडी , ऑनलाइन पढ़ाई के अलावा बड़ी बहन का काफी सहायता मिला जिस कारण आज परीक्षा में 9वां रैंक हासिल किया ।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article