NEWSPR डेस्क। राजधानी में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है की आये दिन अपराधी आपराधिक घटना को देकर आराम से फरार हो जाते है इसी कड़ी में पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता से बीते रात लूट की घटना अपराधियों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर अंजाम दे फरार हुए थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कदमकुआं थाने की पुलिस ने इस मामले में तीनों धटना में शामिल अपराधियो की पहचान कर ली है.
वही बताया जा रहा है कि इस मामले में शातिर अपराधी पवन को लूटे गए सामान व बाइक को बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है. बताते चलें कि बीते 28 मार्च को पटना हाइ कोर्ट के अधिवक्ता जुडिशरी की परीक्षा देने उत्तर प्रदेश रवाना हुए थे. रविवार की देर रात दानापुर जंक्शन से स्टैंड में खड़ी की हुई अपनी बाइक को लेकर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर अपने घर के लिए रवाना हुए.
सोमवार कि तड़के सुबह करीब 4 बजे कदम कुआं थाना क्षेत्र के विद्या निकेतन स्कूल के पास तीन की संख्या में स्कूटी सवार अपराधियों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर हाई कोर्ट के अधिवक्ता विभूतोष कुमार से पर्स, मोबाइल, चेन और सारे डॉक्युमेंट्स व गलैमर बाइक लूट स्कूटी से फरार हो गए थे.
हालांकि घटना की पूरी तस्वीर कदमकुआं थाना क्षेत्र के कॉंग्रेस मैदान के निकट विद्या निकेतन स्कूल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना की पूरी तस्वीर कैद हो गया था. जिससे पुलिस ने अपराधियो को जल्द चिन्हित कर लिया था फिलहाल पुलिस पकड़ में आये अपराधी से घटना में शामिल अन्य सहयोगी अपराधियो के ठिकानों का पता लगाने में जुट गई है ।