अब संकीर्ण रास्तों में घुसकर शराब तस्कर को पकड़ लेगी पटना पुलिस, पुलिस विभाग बाइक पर करेंगे गश्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना पुलिस ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए एक और नई पहल कर दी है। पुलिस विभाग को गलियों में संकीर्ण रास्तों में शराब तस्कर और शराब कारोबारियों और डिलीवरी करने वाले पर करवाई करने के लिए मोटरसाइकिल दिया गया है। पटना जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के द्वारा 28 मोटरसाइकिल को रवाना किया गया है।

पुलिस विभाग इन बाइक पर चढ़कर लगातार गस्ती करेगी। जो भी शराब के कारोबार में संलिप्त पाए जाएंगे उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार छापेमारी के नए तरीके अपनाया जा रहे हैं। इसमें ड्रोन और हेलिकॉप्टर से निगरानी भी शामिल है। वहीं नीतीश सरकार ने इसी सप्ताह शराबबंदी कानून में कुछ फेरबदल किया है।

इससे अब शराब पीकर पकड़े जाने वालों को जुर्माना लेकर छोड़ने का प्रावधान भी शामिल है। वहीं अब मोटरसाइकिल से छापेमारी कर ऐसे शराब माफियाओं पर नकेल कसी जा सकेगी। बिहार में दूसरे राज्यों से शराब का आदान प्रदान होता है। वहीं त्योहारों में लोगों की जहरीली शराब से मौत की कई खबर सामने आती है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article