पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन, वीसी पर लगाया आरोप, कहा- पैसे लेकर करवा रहे दाखिला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में शनिवार को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जमकर बवाल किया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी गेट के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए कई आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी में सीटों को लेकर जमकर धांधली की जा रही है। जब इस धांधली के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई तो वीसी ने उनके केस कर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है।

छात्रों ने यूनिवर्सिटी विसी पर बड़ा आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विसी से पता चला कि यूपी का रहने वाला अतुल नाम का कोई लड़का फोन पर यूनिवर्सिटी में दाखिले का और वीसी बनाने का प्रोपोजल देता है। उसके एवज में 2 करोड़ रुपए की मांग करता। छात्रों ने खास कर सीट में हो रहे धांधली पर आरोप लगाए हैं। बता दें कि यूनिवर्सिटी के विसी वैसे भी कई आरोपों से घिरे रहते। आए दिन छात्र किसी न किसी कारण प्रदर्शन करते रहते हैं।

Share This Article