NEWSPR डेस्क। बिहार में दबंगों के दबंगई के चलते एक बड़ी टेलिकॉम कंपनी अपना बिजनेस यहां से बंद कर सकती है। जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के सर्विस को एक दिन के लिए ठप करने की पांच राज्यों में कंप्लेन की गई है। यह कंप्लेन कंपनी के अधिकारियों ने की। उन्होंने 9 थानों में लिखित आवेदन दिया है। दरअसल दबंगों की मांग ने टेलीकॉम कंपनी के अधिकारिय़ों के नाक में दम किया हुआ है। मोबाइल टावर और उसके जेनरेटर के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले डीजल की मांग से सारा विवाद शुरू हुआ है।
क्योंकि पहले बिहार में बिजली कम मिलने के चलते कंपनी डीजल दिया करती थी। जिससे मोबाइल टावर ऑपरेट होता वहीं अब बिजली में सुधार आने के बाद कंपनी ने डीजल देने में कटौती की है। जिसे लेकर मोबाइल टावर मालिक और टावर की सिक्योरिटी में तैनात गार्ड और कंपनी के बीच विवाद हो गया। वह ज्यादा डीजल की मांग कर रहे। जिसे लेकर वह रंगदारी और दबंगई दिखा रहे। उनकी इस हरकत से कंपनी परेशान हो चुकी है।
बता दें कि कंपनी से ज्यादा डीजल की मांग की जा रही, जबकि कंपनी का कहना है कि अब बिजली ज्यादा मिल रही तो ज्यादा डीजल की क्या जरूरत। वहीं दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों द्वारा कंपनी के 2 हजार टावर 10 घंटे के लिए जबरन बंद करा दिए गए। कहा जा रहा कि टावर ठप कराने के कारण कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। जिसके बाद अधिकारियों ने आवेदन दिया है। यह कार्रवाई फिलहाल गया और कटिहार में चल रही। कंपनी को धमकी दिया गया है कि बिजली 24 घंटे रहने पर भी कंपनी को उतना ही डीजल देना होता। यदि नहीं दिया तो टावर ठप करते हुए आग लगा देंगे।
वहीं पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में भी पुलिस से रंगदारी मांगने और इसेंसियल सर्विसेज को बाधित किए जाने की कंप्लेन की गई थी। जिसमें कटिहार के प्राणपुर थाना की पुलिस ने कार्रवाई भी की। FIR दर्ज कर दबंगई करने वाले पंकज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बाकी जगह फिलहाल जांच चल रही।