NEWSPR डेस्क। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को मुजफ्फरपुर में बयान दिया है। उन्होंने बिहार की राजनीति में हो रहे उथल पुथल को लेकर भी कई बात कही। जब उनसे बिहार की राजनीति में इंटर करने और सीएम बनने की चर्चाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मैं जहां हू वहां बहुत बेहतर स्थिति में हूं और प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखने को मिल रहा। उन्होंने बिहार में किसी तरह की उथल पुथल से इंकार कर दिया।
इसके अलावा कहा कि बोचहा में बेबी कुमारी की जीत को कोई नहीं रोक सकता उसका प्रमुख कारण है कि पहले की सरकार में लोग नफरत फैलाने वाले लोग थे। कोरोना काल मे गरीबों को लगातार 2 साल से मुफ्त राशन मिल रहा। गरीबों को शौचालय आवास मिलने लगा। आज सड़कें अच्छी हैं। पहले सड़कों में इतने गड्ढे थे आज सरकारी अस्पताल में लोग जाते।
आज बोचहा के किसानों को अस्पताल में दवाई इलाज मिल रहा। आज नाइ शिक्षा नीति लागू हो गयी। अब मातृभाषा में डॉक्टरी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पढ़ सकते। इन्ही कारणों से विकास के मुद्दे पर लोग मतदान हो रहा है। जिसका नतीजा है कि हाल में हुए 5 राज्यों के चुनाव में 4 में एन डी ए की जीत हुई, इसलिए मुझे विश्वास है कि बोचहा में बेबी कुमारी की जीत निश्चित होगी।