CM नीतीश ने किया मतदान, राज्यसभा जाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा-ऐसे ही कुछ भी छपता रहता है

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान सीएम नीतीश कुमार ने वोट किया। वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की और राज्यसभा जाने के सवाल पर जवाब दिया उन्होंने कहा कि ऐसी ही सब कुछ-कुछ छापते रहता है। हम भी देखकर आश्चर्यचकित हैं। वोट डालने को लेकर उन्होंने कहा कि हम एक विधानपार्षद हैं। ऐसे में हम इस चुनाव के वोटर हैं। लिहाजा वोट देने आये हैं। जो भी वोटर हैं उन्हें तो वोट देना ही चाहिए।

साथ उन्होंने बताया कि वो मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी के चुनाव प्रचार के लिए बोचहां जाएंगे। वो 10 अप्रैल को चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।

बता दें कि आज सुबह 8 बजे से ही बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर मतदान शुरू है। वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी। विधान परिषद की इन सीटों पर कुल 185 प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य के कुल एक लाख 32 हजार 116  मतदाता 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं वोटों की गिनती 7 अप्रैल को होगी।

Share This Article