NEWSPR डेस्क। बिहार में बढ़ते अपराध और लॉ एंड ऑर्डर पर जहां एक ओर मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध पर पूरी तरह से काबू नहीं कर सकते। फिर भी हमारी पुलिस प्रशासन जनता की सेवा में लगातार लगी रहती। वहीं इस पर तेजस्वी यादव ने कहाकि लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर नीतीश सरकार केवल दिखावटी सरकार बनकर रह गई है।
कानून व्यवस्था को लेकर केवल बड़ी-बड़ी बातें होती हैं लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकलता। वहीं तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में अगर बीजेपी नेता योगी मॉडल की मांग कर रहे हैं तो इसका सीधा मतलब यह है कि बिहार के अंदर बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है। यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी के पास मुख्यमंत्री के लिए कोई चेहरा नहीं। यही वजह है कि उनके दोनों डिप्टी सीएम अब इस तरह की बयानबाजी करने लगे हैं। बीजेपी नेताओं को बिहार में अगर कोई चेहरा नहीं मिला तो वह योगी मॉडल की बात कर रहे।
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब राज्य का मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो बाकी किसी के सुरक्षित होने का सवाल कहां बचता। मुख्यमंत्री पर हमले के मामले में केवल छोटे पुलिसकर्मियों पर ही एक्शन होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार केवल कानून का राज होने कद्दावर करते हैं लेकिन हकीकत से बिहार की जनता समझ रही।