आग से खेलकर बच्चे को बचा रहे इस पुलिस कांस्टेबल की जांबाजी के हो रहे चर्चे, जान पर खेल कर एक फैमिली को ऐसे बचाया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पुलिस को लेकर कहीं लोगों के मन में एक नकारात्मक छवि है। वहीं कई पुलिसवाले ऐसे हैं जो अपने कार्य से लोगों का दिल जीत लेते हैं। ऐसे ही एक पुलिस कॉन्सेटेबल के कार्य को पूरा देश सराह रहा। सभी उनकी जाबांजी और अपनी ड्यूटी की तरफ निष्ठा की तारीफ कर रहे। जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही।

बता दें कि यह कॉन्सटेबल राजस्थान के हैं। उनका नाम नेत्रेश शर्मा है। दरअसल, राजस्थान के करौली में अप्रैल को हिंसा और उपद्रव की आग में जल रहा था। इसी दौरान एक पुलिस कांस्टेबल आग की लपटों में फंसे लोगों की जान बचा रहा था। आग की लपटों के बीच एक मासूम को सीने से लगाए उसी कांस्टेबल की तस्वीर वायरल हो गई है। हर कोई कांस्टेबल की तारीफ कर रहा है। 31 साल के नेत्रेश ने करौली में हुई हिंसक झड़पों के दौरान आग में घिरे एक मासूम समेत चार जानें बचाईं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नव संवत्सर यानी हिंदू कैलंडर पर एक रैली निकाली गई थी। जिसमें दो गुट आमने सामने आ गए थे। वहीं पत्थरबाजी के बाद हिंसा फैल गई। तोड़-फोड़, मारपीट और आगजनी की घटनाएं हुईं। जिस इस आगजनी में एक मासूम समेत तीन महिलाएं एक मकान में आग की लपटों के बीच फंसी हुई थीं और मदद मांग रही थीं। तभी इन पर करौली शहर चौकी पर तैनात कांस्टेबल नेत्रेश की नजर पड़ी। जलती दुकानों के बीच नेत्रेश ने मासूम और महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद वह सबके हीरो बन गए।

Share This Article