NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन संवाद यात्रा को लेकर नालंदा के अस्थावां विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने रास्ते मे सारे, जाना, जिराइनपर, अस्थावां बाइपास बिंद सरमेरा में घंटों कड़ी धूप में खड़े रहकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार संजय झा, सांसद कौशलेंद्र कुमार, अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार के अलावे पूर्व विधायक इंडिया सुनील मौजूद रहे। सीएम नीतीश खुद सड़कों पर घूम-घूमकर एक-एक कार्यकर्ताओं से मिले और उनकी जन समस्याओं को भी सुना।
नीतीश कुमार ने जनसंवाद यात्रा के दौरान पंडाल में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जिस विश्वास के साथ आपने काम करने का आशीर्वाद दिया है। उसी आशीर्वाद को लेकर हमेशा आप लोग की खिदमत में लगा रहूंगा, हमने 16 साल से लोगों की सेवा करने का काम किया है। इसलिए मैंने सोचा कि इस बार अपने पुराने विधानसभा और लोकसभा के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना जाय और उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी किया जाए।
बता दें कि नीतीश कुमार 17 मार्च से अपने गृह क्षेत्र नालंदा के अस्थावां बिंद और सरमेरा कतरीसराय के दौरे पर आज थे। इसके बाद 5 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक नालंदा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा