NEWSPR डेस्क। राजधानी में चोरो का आतंक लगातार जारी है। इसी कड़ी में बोरिंग रोड के आनंदपुरी में शातिर चोरों ने तीन घरों से लाखों की ज्वेलरी, कैश सहित अन्य महंगे सामान की चोरी कर ली। हैरत की बात यह है कि तीनों घरों में लोग मौजूद थे, इसके बाद भी चोर वारदात को अंजाम देकर निकल गए। पीड़ितों की मानें तो शातिरों ने खिड़की और दरवाजे से नशीला स्प्रे छिड़क सोये घर वालों को बेहोश कर दिया और घर से चोरी कर ली। मामले में पीड़ित उज्जवल नारायण, रोहित कुमार और राधा रानी के बयान पर एसके पुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
राधा रानी के पति संतोष कुमार प्राइवेट चालक हैं। उन्होंने बताया कि जब वे सुबह के चार बजे घर पहुंचे तो सभी लोग सो रहे थे। घर का दरवाजा खुला हुआ था। जबरन लोगों को जगाया तब पता चला कि घर से दो मोबाइल गायब है। इसके बाद जब खोजबीन शुरू की गई तब एक बैग भी गायब मिला। सभी का सिर भी भारी लग रहा था। शातिरों ने संतोष के घर से 26 हजार नकद, 1.50 लाख की ज्वेलरी और दो मोबाइल की चोरी कर ली। इसके अलावा बैग में कई जरूरी कागजात भी थे, जिसकी चोरी हो गई। राधा रानी के अलावा शातिरों ने अस्पताल संचालक उज्जवल नारायण और रोहित कुमार के घर से भी चोरी की है। चोरों ने उज्जवल के घर से 80 हजार नकद और एक लैपटॉप चुरा लिया। हालांकि शातिरों ने लैपटॉप को पास के घर की चारदीवारी के अंदर फेंक दिया। उज्जवल ने बताया कि वे घर में ही सो रहे थे। सुबह जब जगा तब सिर भारी लग रहा था। वहीं रोहित कुमार के घर से शातिरों ने लगभग 80 हजार की ज्वेलरी और तीस हजार नकद चुरा ली। पुलिस घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। एक शातिर सीसीटीवी कैमरे में दिख भी रहा है। शातिर उज्जवल के घर में किसी तरह घुसने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने कहा कि शातिरों की तलाश में छापेमारी चल रही है। आशंका है कि घटना को लोकल शातिरों ने ही चोरी की है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट