मेयर-डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त ने शहर के प्रमुख छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए जरूरी कई दिशा निर्देश

Patna Desk

NEWS PR डेस्क : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर्व को लेकर गया नगर निगम घाटों को दुरुस्त करने में जुट गया है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त संतोष कुमार ने स्वयं सम्बंधित अधिकारियों व पार्षदों के साथ शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान देखा गया कि निगम द्वारा चिन्हित घाटों की साफ-सफाई जेसीबी, पोकलेन एवं सफाईकर्मी द्वारा कराया गया । इसके अलावा घाटों व सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था नगर निगम की ओर से कराई गई । इस दौरान मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त शहर के सूर्यकुंड, देवघाट, पितामहेश्वर सहित विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और कई जरूरी दिशा निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान मेयर-डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त ने संबंधित से कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार से परेशानी न हो, इसका खासा ध्यान रखा जाये तालाबों की साफ-सफाई सही ढंग से कराएं। तालाबों में फिटकिरी डालें, सीढ़ियों पर घिसाई करें।

डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि छठ पर्व आम जनमानस की आस्था का प्रतीक पर्व है, अतः साफ-सफाई की व्यवस्था में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। ताकि लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस न पहुंचे।

उन्होंने विभिन्न छठ घाटों पर साफ़-सफाई के अतिरिक्त छठ व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए भी चेंजिंग रूम की व्यवस्था, घाटों पर कालीन की व्यवस्था, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, टॉवर बैरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा डिप्टी मेयर ने बताया कि रामनवमी की तैयारी में भी निगम विशेष तौर पर तैयारी कर रहा है। रामनवमी जुलूस के दौरान जगह-जगह पर वाटर टैंक की व्यवस्था होगी। साथ ही राम भक्तों की सेवा के लिए निगम की दो स्प्रिंकलर मशीन से सुगंधित फुआरा से स्वागत में लगे रहेंगे।विशेष तैयारी निगम के इन घाटों पर की जाएगी ।

चैती छठ को लेकर प्रमुख घाट पिताहमहेश्वर घाट, बिंदेश्वरी घाट, रामशिला घाट, सीढ़िया घाट, महादेव घाट, रामशिला घाट, दिनकर घाट भास्कर घाट, झारखंडे घाट, केंदुई घाट सहित अन्य घाटों को चिन्हित कर विशेष तैयारी कर रहा है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article