NEWSPR डेस्क। पेट्रोल और डीजल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध लगाने के बाद पटना के ऑटो मालिक और ड्राइवर काफी गुस्से में हैं। उन्होंने सरकार के इस फैसले के खिलाफ बगावत की है। सभी लोगों ने आज पटना में सड़कों पर लेटकर उन्होंने प्रदर्शन किया और अपने दो दिन के स्ट्राइक पर चले गए हैं। कुछ ऑटो चालक ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
बता दें कि ऑटो चालक फिलहाल डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे। उनका कहना है कि यदि ऑटो नहीं चलेगा तो हम भूख से मर जाएंगे। ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि ऐसा होने के बाद हमारे बच्चों का नाम स्कूल से काटने की नौबत आ जाएगी। हमारी कमाई बंद हो गई है तो अब बच्चों की फीस कहां से भरें।
इसके साथ ही ऑटो चालकों ने सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अभी समय है। कम से कम एक साल का समय बढ़ाया जाए। हमलोग खुद अपने ऑटो को सीएनजी में बदल लेंगे। लेकिन अचानक से ऑटो बंद मत कीजिए। नहीं तो परिवहन विभाग की ईंट से ईंट बजा देंगे। हमारी लड़ाई पटना से दिल्ली तक गूंजेगी। पटना में ऑटो चालक का खास गुस्सा आज देखने को मिला।