बिहार: तीन क्विंटल गांजा बरामद, एक तस्कर भी गिरफ्तार, अदरक के बीच छिपाकर हो रही थी तस्करी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज पुलिस ने नागालैंड से अदरक में छिपाकर लाई गयी एक ट्रक से तीन क्विंटल गांजा बरामद किया है। वहीं ट्रक के साथ दो ट्रैक्टर, तीन बाइक और 20 क्विंटल अदरक जब्त किया। यह कार्रवाई मंगलवार की रात जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास की गयी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जो वैशाली जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी मनोज राय बताया जा रहा है ।

बताया जा रहा है कि नागालैंड नंबर की ट्रक से अदरकर के बीच छिपाकर गांजा जादोपुर थाने के मंगलपुर पुल के पास लायी गयी थी। यहां से तस्करों ने नाव से गांजा को अलग-अलग जगहों पर भेजने के लिए प्लान बनाया था। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली और पुलिस सूचना के आधार पर छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर लिया। साथ ही मौके पर से ट्रैक्टर और तीन बाइक भी जब्त की गई।  जिसके जरिये गांजा की खेप को तस्करों के पास सप्लाई किया जाना था।

सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पहली बार इतनी मात्रा में गांजा की खेप गोपालगंज आया था।  पुलिस गिरफ्तार गांजा तस्कर से पूछताछ कर रही है। गांजा तस्करी के रैकेट से जुड़े गोपालगंज के तस्करों की तलाश में छापेमारी के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। ट्रक में गांजा कहां से चला था, इसकी भी जांच के लिए स्थानीय पुलिस वैशाली जिला की पुलिस से सहयोग लेगी। फिलहाल गिरफ्तार गांजा तस्कर से पुलिस पूछताछ कर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है।

गोपालगंज से मंजेश की रिपोर्ट

Share This Article