MLC चुनाव की 24 सीटों पर जीत का फैसला कल, 8 बजे शुरू होगी काउंटिंग, दोपहर बाद आएगा परिणाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में 4 अप्रैल को हुए MLC चुनाव का कल रिजल्ट आ जाएगा। कल इसकी काउंटिंग प्रक्रिया चलेगी। जिसे लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां कर ली है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचएस श्रीनिवास ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।

बता दें कि काउंटिंग प्रक्रिया में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। पारदर्शिता के साथ काउंटिंग की जाएगी। 1 से 2 घंटे में परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। कल शाम तक इसका रिजल्ट भी आ जाएगा। रिजल्ट को लेकर सभी पार्टियां बेसब्री से इंतजार कर रही। 4 अप्रैल को 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव संपन्न हुई था।

एनडीए की तरफ से 12 सीटों पर भाजपा, 11 सीटों पर जदयू और एक सीट पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा चुनाव लड़ रही है। जिसका कल परिणाम आने वाला। वहीं दूसरी तरफ से 23 सीटों पर राजद और एक सीट पर लेफ्ट पार्टी चुनाव लड़ रही। इसके अलावा कांग्रेस 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही।

Share This Article