NEWSPR डेस्क। मुंगेर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक रैन बसेरा में छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे गिरोह के सरगना सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से एक देशी मासकेट, एक देसी कट्टा, दो पिस्टल और विभिन्न बोर की 23 गोलियां बरामद की है। इस मामले में मुंगेर पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुंगेर पुलिस को लगभग एक दर्जन आपराधिक मामलों में गिरोह के सरगना मो0 अरमान की काफी दिनों से तलाश थी।
इसके साथ पुलिस के हत्थे चढ़े लाल दरवाजा निवासी अमित कुमार व रोहित कुमार पर भी 3-4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके एक अन्य साथी छोटी दौलतपुर निवासी शंकर तांती पर जमालपुर थाना चार और मुंगेर कोतवाली का एक कुल पांच मामले दर्ज हैं। इन चारों अपराधियों पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट