भाजपा नेता की हत्या पर रघुवर दास और सरयू राय आए आमने-सामने, कहा हत्या की हो सीबीआई जांच

Sanjeev Shrivastava

RANCHI: भाजपा नेता सह अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या के बाद जमशेदपुर में राजनीति शुरू हो गयी है। आपको बता दें कि परिजनों ने भाजपा नेता की हत्या का आरोप जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जन मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमूल्या कर्मकार और गौतम घोष व अन्य के खिलाफ लगाया है। वहीं बिरसानगर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामले से जुड़े चार अभियुक्तों अमूल्या कर्मकार, गौतम घोष, संतोष सांडिल और भूला दास को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।


इधर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बिरसानगर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सराकर पर सीधा हमला किया। वहीं बगैर नाम लिए सरयू राय पर चुनाव में दुष्प्रचार कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने मृतक को शहीद कहकर संबोधित करते हुए कहा कि भू- माफियाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए युवा अधिवक्ता शहीद हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। वहीं उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जो भू- माफिया भूमिगत हो गए थे, वर्तमान सरकार में फिर से सर उठाने लगे हैं।r

वहीं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सरयू राय ने भाजपा नेता प्रकाश यादव की हत्या की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है, साथ ही भाजपा नेता पर आदिवासी जमीन की खरीद बिक्री मामले का केस लड़ने का आरोप लगाया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को सरयू राय ने नसीहत देते हुए कहा कि अभी 6 महीने ही हुए हैं सत्ता से दूर हुए, थोड़ा संयम बरतें. उन्होंने अपने पार्टी के नेता का हत्याकांड में नाम आने का बचाव करते हुए कहा कि, जो अधिवक्ता खुद आदिवासियों के जमीन के खरीद बिक्री मामले का केस लड़ रहा था, वह पाक- साफ कैसे हो सकता है।

उन्होंने भाजपा नेताओं को संयम से शीर्ष नेतृत्व को सलाह देने की नसीहत दी है। गौरतलब है कि बिरसा नगर में बीती रात अपराधियों ने भाजपा नेता सह अधिवक्ता प्रकाश यादव की निर्मम हत्या कर दी थी।

Share This Article