NEWSPR डेस्क। राजधानी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां मजार में ताला बंद का विरोध हिन्दू धर्म के लोगों ने जताया है। दरअसल पटना के कुम्हरार स्थित मजार में अपने दुआओं व मन्नतों को लेकर आस्था के दरबार मे लोग पहुँचते रहे हैं। गुरुवार के दिन यहाँ खासा लोगो की भीड़ देखा जाता लेकिन अब यहां के मजार में ताला जड़ दिया गया।
जिसका विरोध यहां आने वाले श्रद्धलुओं ने किया। दरअसल श्रद्धलुओं की मानें तो 70 सालों से अधिक के समय से यहां लोग मजार पर आस्था व विश्वास पर यहां आते रहे हैं। जहां उनकी मुरादें पूरी हुई। ऐसे में अचानक मजार में ताला बंद होने से इसके आस्था पर बड़ा झटका लगा। मत्था टेकने दुआओं के पूरे होने की बात पर लोगो की माने तो श्रद्धलुओं के आस्था से ही दिन व दिन इस मजार का जीर्णोद्धार हुआ।
वहीं अब इसमें ताला बंदी कर आस्था से खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा। जिसके विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों से ज्यादा हिन्दू श्रद्धलुओं नजर आए हैं। यहाँ मौजूद लोगों ने मजार में ताला बंद को लेकर न्यायालय में गुहार लगाने की बात कही है। फिलहाल अगमकुआं थाना की पुलिस को इस मामले की जानकारी देते हुए मांग की गई है कि आस्था के इस दरवार पर लगे ताले को जल्द खुलवाएं और इसमें शामिल दोषियों पर करवाई करें ।