NEWSPR डेस्क। VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी उन्हें लगातार झटकें दे रही है। बीजेपी ने मुकेश सहनी के साथ सबसे बड़ा राजनीतिक खेल किया है। पहले तो उन्हें 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में NDA में जगह दी गई। 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका दिया और फिर 4 विधायकों के साथ मुकेश सहनी नीतीश कैबिनेट में मंत्री बन गए। लेकिन समय गुजरने के साथ-साथ मुकेश सहनी का तेवर भी बदला। सहनी के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी आ गई।
बीजेपी को हरवाने के लिए मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश तक जा पहुंचे। नतीजा यह हुआ कि मुकेश सहनी की ना केवल कुर्सी चली गई बल्कि उनकी पार्टी के सभी विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए। मुकेश सहनी के रवैया को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर इतनी नाराजगी है कि अब विधायकों के बाद सहनी की पार्टी के नेताओं को भी एक-एक कर बीजेपी अपने साथ शामिल कर रही है।
बिहार बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम रेणु देवी की मौजूदगी में आज VIP के कई नेताओं ने BJP का दामन थाम लिया। VIP नेता राज भूषण चौधरी ने बीजेपी की सदस्यता ली है। उनके साथ कई अन्य नेता भी बीजेपी में शामिल हो गए। मुकेश सहनी की पार्टी में रहे इन नेताओं का बीजेपी नेताओं ने खूब स्वागत किया. इस मौके पर यह ऐलान भी हो गया कि अगले 10 दिनों के अंदर वीआईपी के 90 फ़ीसदी नेता और कार्यकर्ता बीजेपी की सदस्यता ले लेंगे।