NEWSPR डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग का गजब का कारनामा सामने आया है। जहां स्कूल में एक ही विषय के 14 शिक्षकों को नियोजित किया गया है। मामला रोहतास जिले के नोखा में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़नोखा का है। यहां समाजिक विज्ञान के 14 शिक्षकों की नियोजित किए गए हैं। विभाग की लापरवाही देखिए कि 8 से 9 साल से यह पदस्थापना है और कोई देखने वाला नहीं है। नोखा के इस विद्यालय में भवन तो है, लंबा चौड़ा परिसर भी है। इसे मॉडर्न स्कूल भी बनाया गया है जिससे शिक्षा के तमाम बेहतर उपाय किए जाए लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इस विद्यालय में समाजिक विज्ञान के 14 शिक्षकों की पदस्थापना की गई है।
वर्ष 2013-14 में नोखा नगर पंचायत द्वारा किए गए नियोजन में यह सबसे बड़ा गड़बड़ी किया गया लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार रितेश बताते हैं की विद्यालय में हिंदी और उर्दू के शिक्षकों का अभाव है। वहीं सामाजिक विज्ञान के 14 शिक्षक यहां पदस्थापित है। जिसमें से 13 शिक्षक लगातार उपस्थित भी हैं और बच्चों को पठन-पाठन करवा रहे हैं। किस परिस्थिति में यहां पर एक ही विद्यालय में कितने शिक्षकों की पदस्थापना है इस पर कुछ भी बताने से बचते नजर आए।
बता दें कि सामाजिक विज्ञान के दो शिक्षकों का पद सृजित है लेकिन वर्ष 2013 में 8 तथा 2014 में 6 समाजिक विज्ञान के शिक्षकों को इसी विद्यालय में भेज दिया गया। उसमें से फिलहाल एक शिक्षक बिना सूचना के कई महीनों से अनुपस्थित हैं। वहीं तीन अन्य शिक्षकों को विभाग ने विभिन्न सरकारी कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर भेजा है।
विद्यालय में शिक्षकों की कुल स्ट्रेंथ 24 हैं। इस प्रकार एक ही विद्यालय में एक ही विषय के इतने शिक्षक की पदस्थापना पर कोई भी सक्षम अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं छात्रों की संख्या 366 हैं।
रोहतास से रूपेश की रिपोर्ट