NEWSPR डेस्क। बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार शाम प्रचार का शोर थम गया। दूसरी ओर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई। सोमवार यानी आज 350 बूथों पर चुनावकर्मी EVM और चुनाव सामग्री के साथ रवाना होंगे। इस बार चुनावकर्मियों की पूरी टीम ईवीएम के साथ ही बूथ पर पहुंचेगी। साथ ही चुनाव के लिए 15 कंपनियां पैरामिलिट्री की तैनाती की गई है। वही 16 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती होगी। सभी बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने समाहरणालय सभागार में मीडिया को संबोधित करते हुए कही
उन्होंने कहा कि सोमवार यानी आज सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम से मतदानकर्मी ईवीएम के साथ बूथों तक जाएंगे। कुल 167 भवनों में 350 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इसमें से 91 मतदान केंद्र संवेदनशील है। डीएम ने बताया कि कुल 350 बूथों में 285 मूल मतदान केंद्र हैं। चुनाव सामग्री के साथ कर्मी शाम तक बूथों पर पहुंचेंगे। सिकंदरपुर स्टेडियम में चुनाव सामग्री का वितरण होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि अबतक उपचुनाव को लेकर 3563 के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गई है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट