NEWSPR डेस्क। ट्रेन में सफर करने के दौरान एक बड़ी लापरवाही ने 6 लोगों की जान ले ली। बता दें कि बीच रास्ते ट्रेन खराब होने के बाद कुछ लोग ट्रेन से बाहर निकलकर पटरी पर बैठ गए। जिस दौरान दूसरी तरफ बने पटरी पर आ रही ट्रेन की चपेट में छह लोगों ने अपनी जान गवा दी। तेज रफ्तार ट्रेन छह यात्रियों को कूचलते हुए पार कर गई। वहीं इस हादसे में कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे।
ये दर्दनाक घटना आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम की है। सोमवार रात गुवाहटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के तकनीकी खराबी के कारण रुक गई। जिसके कई गुवाहाटी जाने वाले यात्री ट्रेनों से उतरकर बीच पटरी पर आराम फरमाने लगे। तभी अचानक दूसरी पटरी से आ रही कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन 6 लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए निकल गई। जिससे उन 6 लोगों की मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बटुवा गांव में टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से ट्रेन रुकी हुई थी, जिसके बाद ये लोग बगल वाली रेलवे ट्रैक पर उतर गए। इसी दौरान उल्टी दिशा से आ रही कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन आई और इन 6 लोगों को रौंदते हुए निकल गई। श्रीकाकुलम की पुलिस अधीक्षक जी आर राधिका ने फोन पर एजेंसी को बताया कि हमने छह शवों की पहचान कर ली है।