पंजाब के डॉक्टर ने तख्त श्री हरमंदिर को भेंट किया 5 करोड़ के बेशकीमती सामान, सोने-चांदी से बने पलंग, चंवर, केज बॉक्स शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना स्थित तख़्त श्री हरमंदिर साहिब को एक श्रद्धालु ने 5 करोड़ के सोने और चांदी के सामानों को भेंट किया। पटना पहुंचे पंजाब के करतारपुर निवासी डॉ. गुरविंदर सिंह सामरा ने 5 किलो सोना और चार किलो चांदी से बने पलंग, चंवर, केज बॉक्स समेत अन्य बेशकीमती सामानों को भेंट किया।
डॉ गुरविंदर सिंह ने यह सामग्री तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन को सौंपा। इस मौके पर उन्होंने पंच प्यारों के लिए बेशकीमती कृपाण भी सौंपा। चिकित्सक द्वारा गुरु महाराज के चरणों में समर्पित सामानों की कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है। हालांकि डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना ने भेंट किए गए सामानों की कीमत बताने से इनकार कर दिया।

उन्होंने बताया कि उन पर गुरु महाराज की असीम कृपा है और वे जो कुछ हैं गुरु महाराज के आशीर्वाद से हैं। बता दें कि डॉ गुरविंदर सिंह सामरा पेशे से एक सर्जन हैं और पंजाब के करतारपुर में नर्सिंग होम चलाते हैं। जानकरी के मुताबिक वे हर साल अपनी आमदनी का 50 फीसदी हिस्सा गुरुद्वारों में दान कर देते हैं। तख्त श्री हरमंदिर साहिब में दान करने के अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के हुजुर साहिब गुरुद्वारा में भी बेशकीमती वस्तुएं दान की हैं।

पटना सिटी से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article