NEWSPR डेस्क। बक्सर में एक मां ने अपने छोटे बच्चे को गंगा नदी में फेंक दिया। जिसके बाद वह खुद आत्महत्या करने की कोशिश करने लगी। बताया जा रहा कि मां काफी समय से अवसाद का शिकार थी। मां अपने बेटे और बेटी के साथ गंगा किनारे आए थे। वहीं जब उसने बेटी को और खुद गंगा में कूदने का प्रयास किया तब तक राहगीरों की नजर उसपर पड़ चुकी थी। उन लोगों ने उन दोनों को बचा लिया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मां को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी वकील यादव की पत्नी शीला देवी घरवालों से इलाज कराने के लिए कहकर घर से बाहर निकली थी। वह अपने दो बच्चे तीन साल के बेटे और बेटी शिखा के साथ निकली थी। वह बच्चों के साथ बक्सर गोलंबर पर उतर गई और पैदल ही वीर कुंवर सिंह सेतु पर पहुंच गई।
महिला को देख जब तक राहगीर कुछ समझ पाते, तब तक उसने बेटे को गंगा नदी में पुल से नीचे फेंक दिया। बेटी को फेंकने का प्रयास ही कर रही थी कि लोगों ने उससे बच्ची को छुड़ाया और पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद थाना में पुलिस मामले की पूछताछ कर रही। वहीं बच्चे को गंगा में ढूंढ़ा जा रहा।