NEWSPR डेस्क। पटना में STF ने अवैध बालू खनन में संलिप्त 32 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह कार्रवाई टीम ने बिहटा के सोन दियारा इलाके में की है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से रायफल और कारतूस के साथ साथ 12 जेसीबी, 8 बाइक और 22 मोबाइल को जब्त किया है। यह STF की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही।
एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 32 अपराधियों पर शिकंजा कसा है। वहीं बिहार एसटीएफ इसे बड़ी सफलता मान रही है। एसटीएफ की मानें तो अवैध बालू खनन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस वे जिन भी लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी अपराधियों पर अवैध बालू खनन करने और रंगदारी वसूलने का आरोप है। बता दें कि अवैध बालू खनन को लेकर इलाके में दो बार फायरिंग की घटना भी हो चुकी है।
सूबे में बालू का अवैध खनन लगातार पनप रहा। कई बार अपराधी छापेमारी करने पहुंची टीम पर ताबड़तोड़ हमला भी कर देते। ऐसे में पुलिस भी बेबस हो जाती और अपनी जान बचाकर वहां से भागने का प्रयास करती। टीम लगातार अवैध खननको लेकर छापेमारी करती रहती। जिसमें आज बड़ी कार्रवाई की है।