NEWSPR डेस्क। बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब से एक व्यक्ति की जान चली गई। मामला सीवान का है। जहां बुधवार को जहरीली शराब पीने एक शख्स की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है। मामला जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के मछौता गांव का है। मृतक की पहचान मछौता गांव निवासी रामप्रीत यादव के 50 वर्षीय पुत्र परमात्मा यादव के रूप में हुई है। जबकि अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा शख्स खूबलाल यादव का 50 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव है। उसका इलाज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चल रहा है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। इधर घटना की जानकारी के बाद दरौंदा थानाध्यक्ष कैपिटल शाहनवाज मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। मृतक की पत्नी चिंता देवी ने बताया की उनके पति परमात्मा यादव को मछौता गांव के एक व्यक्ति ने मंगलवार की शाम शराब पिला दी। रात में खाना खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। उन्हें लगातार चक्कर आ रहे थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए निजी चिकित्सक से दिखाया गया। दवा दिलाने के बाद भी उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई। बुधवार की दोपहर परमात्मा यादव की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि पिछले ही महीने दरौंधा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई थी। इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा शराब माफियाओं पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।