NEWSPR डेस्क। बिहार के लोकप्रिय आईपीएस विकास वैभव अपने काम के कारण युवाओं के बीच हमेशा एक चर्चा का विषय रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ (Let’s Inspire Bihar) नाम की एक मुहिम शुरू की है। जिसके जरिए वो बिहार के युवाओं को राज्य के लिए कुछ करने और सोचने के लिए प्रेरित कर रहे। बता दें कि इसी मुहिम से जुड़ी बिहार के इतिहास की सबसेबड़ी छात्रवत्तिृ परीक्षा के लिए NLCEE सूबे के प्रत्येक जिले में जिला प्रमखु एवं अन्य पदों के लिए अत्यधिक प्रतिबद्ध और अनभवी व्यक्तियों की भर्ती कर रहा है।
NLCEE के पास बिहार के 38 जिलों में 600 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर हैं। इसे लेकर NLCEE की मानव संसाधन प्रबंधक सष्मिुता बासक ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के सफल समापन के बाद, उम्मीदवारों को NLCEE के 1-2 सप्ताह के गहन केंद्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रर्य म के माध्यम से तैयार किया जाएगा। हमारा प्रशिक्षण मॉडल श्रेणी में सर्वश्रर्व श्रेष्ठ और अद्वितीय शिक्षण अनभवु और उम्मीदवार में क्षमता को उजागर करता है।
इसके लिए कैसे करें आवेदन:
आवेदन करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता। अप्लाई करने के लिए दिए गए लिकं का प्रयोग करें-bit.ly/NLCEE_DHs.
कौन कर सकता है आवेदन?
- किसी भी विषय मेंस्नातक या समकक्ष डिग्री।
- नेतत्ृव और निर्णयर्ण लेनेका कौशल होना चाहि ए I
- उत्कृष्ट समय प्रबंधन कौशल या संगठनात्मक कौशल होना चाहिए।
- समस्या को सुलझान का कौशल होना चाहिए
वार्षिक सैलरी – 3 लाख
बता दें कि कोविड -19 महामारी नेबिहार सहित भारत के राज्यों में नौकरी क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। नई भर्ती की धमिूल संभावनाओं वाले क्षेत्रों में बड़े पमान पर नौकरी का नुकसान हुआ। भारत में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के बाद के महीनों में देश में भर्तियां तेजी से हो रही। हाल ही में सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में वर्तमान में 38.84 लाख बेरोजगार नौकरी तलाशने वाले हैं। जबकि पूरे भारत में बेरोजगार नौकरी चाहने वालों की संख्या लगभग तीन करोड़ है। इसी बात को गंभीरता से लेते हुए “लेट्स इनस्पायर बिहार“ बिहारी युवा को इंस्पायर करने आगे आया है। उनको रोजगार की राह दिखाने, समाज को राह दिखाने के लिए प्रेरित करनेका काम कर रही।