NEWSPR डेस्क। वैशाली महोत्सव में शनिवार रात जमकर बवाल हुआ। बता दें कि महोत्सव में कल सिंगर कुमार सानू परफॉर्म करने पहुंचे थे। जिसके कारण वहां बहुत भीड़ इक्ठ्ठा हुई थी। कुमार सानू को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। वहीं सिंगर गाना गाते गाते पांच मिनट की ब्रेक पर चले गए। इस दौरान लोग गुस्सा हो गए और कुर्सियों की जमकर तोड़ फोड़ करने लगे।
वहां काफी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती वैशाली महोत्सव में की गई थी। पुलिस ने भीड़ को शांत कराने के लिए अपना बल का भी प्रयोग किया। लाठी चार्ज भी की तब जाकर भीड़ शांत हो पाई। बता दें कि कुमार सानू को सुनने के लिए वैशाली ही नहीं बल्कि सारण, मुजफ्फरपुर, पटना आदि शहर से करीब 50 हजार की संख्या में लोगों की भीड़ ईकट्ठा हो गई थी। भीड़ को देखकर कुमार सानू ने भी मंच से कहा कि इतनी भीड जुटेगी, इसका अंदाजा मुझे भी नहीं था।
वहीं वहां मचे भगदड़ को कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूट गए। 3 दिनों तक चलने वाली वैशाली महोत्सव का उद्घाटन पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने किया था। जिसमें शनिवार को बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू मे परफॉर्म किया।