NEWSPR डेस्क। शनिवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर हुए हमले को लेकर आज उन्होंने बयान दिया है। उन्होंने भतीजे चिराग पासवान की ओर इशारा करते हुए बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जब भी मेरा कार्यक्रम बिहार में प्रोग्राम होता है तो कुछ न कुछ घटना घटती है। मोकामा में बाबा चौहरमल के प्रोग्राम में भी हंगामा किया और काला झंडा दिखाया गया।
पार्टी में बड़ी साजिश चल रही है। आखिर पार्टी क्यों टूटा। हमलोग लोकसभा चुनाव भी एनडीए के नेतृत्व में लड़े लेकिन एक लड़का बनारस से आया और विधानसभा चुनाव अकेले लड़वाया। रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद हम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किए जबकि चिराग पासवान ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि मेरे और चिराग में हुए मतभेद के बाद चिराग पासवान मेरे ऊपर लगातार हमला करवा रहा।
लिस की मौजूदगी में मेरे उपर हमला करवाया गया। हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं कि पूरे मामले की जांच हो और जो भी दोषी है उस पर करवाई हो। उन्होंने कहा कि इस मामले में अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात की है और जांच की मांग की। इसके अलावा कहा कि परसों कार्यक्रम में जिस तरह से हमला हुआ। उस समय चिराग पासवान के कार्यकर्ता दारू पीकर हंगामा कर रहे थे। इस मामले पर एफआईआर दर्ज करवाया गया है।