बिहार: स्टेशन डायरी लंबित पाए जाने पर फिर नप गए एक थानेदार, DIG ने SHO को किया निलंबित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। थाना का स्टेशन डायरी लंबित होने के कारण फिर से एक एसएचओ पक कार्रवाई की गई। बता दें कि में डीआईजी चम्पारण रेंज ने थानाध्य्क्ष को निलंबित कर दिया। डायरी को 63 घण्टे से अधिक समय से लंबित रखने और गश्ती दल की गश्ती में कमी पाने के आरोप में बेतिया पुलिस के मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार को रविवार की रात DIG ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

बता दें कि पुलिस उपमहानिरिक्षक चम्पारण रेंज ने पश्चिम चंपारण जिला में दूसरी बार औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में पुलिस उपमहानिरीक्षक के साथ बेतिया पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा भी थे। इस दौरान स्टेशन डायरी 63 घण्टे से भी अधिक समय से लंबित पाया गया। एसएचओ पर कार्य व दायित्व निर्वहन में अनिमियता पाने के आरोप है। पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवण कुमार प्रवीण के अनुसार औचक निरीक्षण के क्रम में सभी पदाधिकारी और पुलिस के जवान कर्त्तव्य निर्वहन पर पाए गये।

Share This Article