NEWSPR डेस्क। देश में धड़ल्ले से सायबर क्राइम बढ़ रहा। साइबर फ्रॉड के मामले में अपराधियों ने आम पब्लिक से लेकर सेवा करने वाले अफसर तक के नाम में दम कर रखा है। वहीं अपराधियों ने इस बार बुलंदशहर के SSP संतोष कुमार सिंह को निशाना बनाया है। जिनको अभी यूप सरकार की ओर से DIG का प्रमोशन मिला है। बता दें कि उनके नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई। जिसमें पुलिस अफसर की तस्वीर वाली प्रोफाइल पिक लगाई। जिसके बाद फेसबुक में एड बाकी फ्रेंड्स से पैसे की मांग की गई।
जब ये जानकारी एसएसपी के संज्ञान में आई तो उन्होंने अपनी रियल फेसबुक आईडी से लोगों को अपील करते हुए लिखा साथियों किसी ने मेरी फोटो लगाकर, Lives in Bangalore फेक फ़ेसबुक आईडी बनाई। पैसों की मांग कर रहा है.. कृपया ब्लॉक करने का कष्ट करें.” इसके कुछ देर बाद SSP ने लिखा, फेक आईडी ब्लॉक करा दी गई है। अभियोग दर्ज कराया जा रहा है। सहयोग के लिए आप सभी के… प्रति आभार
वहीं इस मामले को लेकर SSP के दोस्तों ने भी लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी। किसी ऑनलाइन ठगी करने वाले किसी व्यक्ति ने SSP बुलंदशहर श्री Santosh Kumar Singh जी फ़ेक आई डी बनाई है। कृपया सावधान रहें। जांच चल रही है। आईडी में lives in Bangalore आ रहा है ऐसी आईडी को ब्लॉक करें। अपराधी को शीघ्र पकड़ा जाएगा। किसी भी तरह का लेनदेन न करें।