NEWSPR डेस्क। रोहतास में 23 अप्रैल को आयोजित दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। सोमवार को रोहतास के DM धर्मेंद्र कुमार और SP आशीष भारती ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यक्रम का ब्यौरा देने के लिए संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह और प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह भी मौजूद थे।
अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तीन-स्तरीय सुरक्षा
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान हेलीपैड निर्माण स्थल, दीक्षांत समारोह कार्यक्रम स्थल और उन सभी स्थानों का जायजा लिया, जहां अतिथिगण जाने वाले हैं वहीं एसपी आशीष भारती ने कहा कि चूकि यह कार्यक्रम आम लोगों के लिए नहीं है ऐसे में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी बता दें कि डेहरी के जमुहार स्थित जीएनएस विश्वविद्यालय के परिसर में 800 से अधिक छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी इस दौरान परिसर में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वीआईपी के कार्यक्रम में कहीं से कोई दिक्कत नहीं हो। इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही।
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी
गौरतलब है कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आगामी 23 अप्रैल को होने वाले प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और विशिष्ट अतिथि राज्यपाल फागू चौहान कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
रोहतास से रूपेश की रिपोर्ट