बिहार सरकार से पूर्व सांसद पूर्णमासी राम बड़ा सवाल, क्या प्रशासन और सरकार को बाढ़ पीड़ितों की मजबूरी दिखाई नहीं देती

Sanjeev Shrivastava

Reported by Rakesh Soni

BAGAHA: बिहार में लगातार बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है और बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. ऐसे में बिहार सरकार के अनुसार बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक रसोई में भोजन की तथा छोटे-छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था करने की घोषणा हुई थी. लेकिन चिउरही और सिसही पंचायत के बाढ़ पीड़ितों को अब तक कुछ नहीं दिया गया.

इन लोगों को भोजन की व्यवस्था तो दूर, रहने के लिए प्लास्टिक तक नहीं दिया गया साथ ही गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए अभी तक मेडिकल विभाग के द्वारा भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके बाद बिहार सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा होता हैं कि क्या प्रशासन और नीतीश कुमार को बाढ़ पीड़ितों की मजबूरी नहीं दिखाई दे रही है।

मुझे लगता है सरकार को बाढ़ पीड़ितों को जल्द से जल्द रहने – खाने और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की जरूरत है। यह मूलभूत सुविधाएं हैं, जिन्हें पीड़ितों तक तत्काल पहुँचाने की आवश्यकता है।

Share This Article