NEWSPR DESK- मुंगेर में सफियाबाद ओपी क्षेत्र के गौरीपुर गांव में बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे भोज खाकर वापस घर लौट रहे गौरीपुर निवासी संजीत पासवान का 18 वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार को वर्तमान मुखिया वर्तमान मुखिया सुरेंद्र पासवान उर्फ सुलो ने मारी गोली। गोली घायल युवक के बांया जांघ में जाकर लग गयी। घायल युवक ने कहा वोट नही दिए जाने पर मारी गोली ।
घटना के संबंध में घायल रॉकी और उसके दोस्त सह भाई प्रेम कुमार ने बताया कि इंद्ररुख पूर्वी पंचायत के वर्तमान मुखिया चुनावी रंजिश में वोट नहीं देने की बात कर कई बार रॉकी एवं उसके परिवार वालों के साथ मारपीट किया है। बुधवार की देर शाम जब रॉकी पड़ोसी पति पासवान के यहां से श्राद्ध कर्म का भोज खाकर वापस अपना घर आ रहा था तभी मुखिया सुरेंद्र पासवान उर्फ सुलो अपने सहयोगी बिनोद पासवान, संजय शर्मा, सुबी पासवान, बिसाल कुमार और धर्मवीर कुमार के साथ घात लगाकर बैठा हुआ था।
जब रॉकी नजदीक आया तो इन लोगों ने रोकी को घेर इस पे गोली चला दिया जिससे गोली उसके जांघ में लगी और वह घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बाद की सूचना परिजनों को दे दी। परिजन को जानकारी मिलते ही इसे उठाकर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है।
घायल युवक ने बताया की मुखिया के द्वारा कई बार इस बात को झगड़ा हुआ की उसने उसको वोट क्यों नहीं दिया चिकित्सक हेमंत कुमार ने बताया कि एक्सरे नहीं हो पाने के कारण मामला सस्पेक्टेड है जिस कारण मरीज को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।घटना के बाद पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों के ऊपर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी