चाय पीने के लिए लोको पायलट ने बीच पटरी पर रोक दी ट्रेन, पहले चाय पी उसके बाद खोली ट्रेन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के सिवान में एक ट्रेन ड्राइवर को चाय पीने की तलब हुई तो उसने बीच ट्रैक पर ही ट्रेन रोक दी। यह मामला शुक्रवार का बताया जा रहा। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 11123 डाउन झांसी यानि ग्वालियर मेल एक्सप्रेस के लोको पायलट ने 91 ए सिसवन रेलवे क्रासिंग पर चाय पीने के लिए ट्रेन रोक दी। उन्होंने पहले ट्रेन रोकी। हाथ बढ़ाकर चाय ली। चाय पीने के बाद ट्रेन आगे बढ़ाया।

ट्रेन का सहायक लोको पायलट क्रासिंग के पास बने दुकान से चाय लाया और इंजन में सवार हुआ तब ट्रेन आगे बढ़ाई गई। यह देख लोग भी हैरत में पड़ गए। वजह यह भी थी कि ट्रेन के गुजरने के कारण रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद था। इस मामले की शिकायत स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार ने वरीय अधिकारियों और स्टेशन डायरेक्टर छपरा से की है। ट्रेन रोकने के कारण गुमटी जाम था। लोगों की लंबी कतार लगी। जब तक ड्राइवर को चाय नहीं मिला तक तक उन्होंने ट्रेन नहीं खोली।

झांसी यानि ग्वालियर मेल एक्सप्रेस सुबह तकरीबन साढ़े 5 बजे सीवान से खुली। लोको पायलट धीमी रफ्तार में ट्रेन को रेलवे क्रॉसिंग पर लाया और फिर ट्रेन को रोक दी। सहायक लोको पायलट दोनों हाथ में चाय का कप लिए हुए ट्रेन की इंजन पर गया पहले ड्राइवर को चाय दी। इसके बाद खुद इंजन पर सवार हुआ, उसके बाद ट्रेन खुली। इसे लोको पायलट की लापरवाही बताई जारही। रेलवे के अधिकारियों को सारे सबूतों के साथ तलब किया गया। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article