NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के केसरिया विधानसभा में बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत सरंचना निगम लिमिटेड स्वाथ्य विभाग द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर का निर्माण बरवा पंचायत के श्यामपुर में किया जा रहा। संवेदक द्वारा केसरिया विधायक से शिलान्यास का समय रविवार को निर्धारित कर विभागीय अधिकारी को दिया गया था।
जिसके बाद जदयू विधायक शालिनी मिश्रा शिलान्यास के लिए स्थल पर पहुंची। लेकिन शिलान्यास स्थल पर विधायक घंटो अधिकारी का इंतजार करती रही लेकिन कोई अधिकारी नही पहुंचे। जिसके बाद विधायक अधिकारियों को फोन करने के बाद बिना शिलान्यास के ही बैरंग वापस लौट गई।
केसरिया विधानसभा के संग्रामपुर प्रखण्ड के बरवा पंचायत के श्यामपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्माणाधीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा। जिसकी रविवार को केसरिया विधायक शालिनी मिश्र कार्य का शिलान्यास करने पहुंची। लेकिन कार्यक्रम का दिन और तिथि निर्धारित होने के बावजूद विभागीय पदाधिकारी गायब रहें। जिसपर विधायक ने नाराजगी जताई है।
उन्होंने कहा कि संवेदक द्वारा शिलान्यास के लिए समय निर्धारित किया गया था। शिलान्यास स्थल पर पहुंचने पर विभागीय कोई अधिकारी मौजूद नही थे। संवेदक द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम की सूचना सभी अधिकारियों को दिया गया था। उसके बाद भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। जिसके कारण वह नाराज भी हुईं। वहीं उन्होंने कहा कि इस बाबत वह सरकार से अधिकारियों की शिकायत करेगी।