तेज प्रताप ने राजद से इस्तीफा देने का किया ऐलान, कहा- पिता को सौंपेंगे इस्तीफा, ये है वजह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त बड़ी खबर आ रही। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह राजद पार्टी से इस्तीफा दे रहे। तेज ने ट्वीट करके ये बात कही है।

उन्होंने लिखा है कि मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया। मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया, मगर मुझे क्या मिला सिर्फ बदनामी। मैंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया। अपने वाले ही ने मुझे अपमान किया। शीघ्र अपने पिता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव को अपना इस्तीफा दूंगा ताकि हमारे जैसे नौजवान युवक का हौसला ना टूटे।

सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने ये ऐलान किया है। बता दें कि आज तेजप्रताप यादव के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए राजद युवा के महानगर अध्यक्ष रामराज ने कहा था कि मुझे इफ्तार पार्टी के दौरान एक पंडाल की जिम्मेदारी संभालने का मौका दिया गया था। मैं अपने काम में लगा हुआ था लेकिन तेजप्रताप यादव ने मेरे साथ मारपीट की। उन्होंने तेज प्रताप पर बंद कमरे में युवा अध्यक्ष के कपड़े उतरवाकर मारने का आरोप लगाया है। जिसके बाद तेज प्रताप ने ये बड़ी बात कही है।

Share This Article