बिहार में हीट वेव को लेकर जल्द जारी हो सकता स्कूल बंद होने का आदेश, जानिए शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे। तपती गर्मी में खासकर बच्चों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा खराब हो रहा। गर्मी को देखते हुए स्कूलों का टाईम भी लगातार कम किया जा रहा। पहले 11.45 हुआ उसके बाद अब 10.45 कर दियागया है। वहीं अब शिक्षा मंत्री ने ये बयान दिया है कि अगर जरूरत पड़ेगी तो स्कूल बंद कर दिया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा हमारे लिए अहम है।

बता दें कि गर्मी के कहर को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं पटना डीएम ने बुधवार से बच्चों की स्कूल टाईमिंट फिर से चेंज की है। वहीं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार का मकसद नहीं है कि विद्यालय को बंद किया जाए लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य से हम समझौता भी नहीं कर सकते। पूरे बिहार में हीट वेव के कारण स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। ऐसे में जो जरूरी होगा उसके हिसाब से सरकार आगे फैसला लेगी।

Share This Article