बिहार में अपराधी हथियार चलाने की दे रहे ट्रेनिंग, वीडियो VIRAL, हवा फायरिंग करते हुए दूसरे को देना चाहते मार-का’ट करने की सीख

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में शातिर अपराधी हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे। रात के अंधेरे में सुनसान इलाके में पिस्टल पकड़ने से लेकर ट्रिगर दबाने तक की ट्रेनिंग चल रही। इसका वीडियो भी बनवा रहे ताकि दूसरे अपराधी को वीडियो दिखाकर ट्रेनिंग दे सकें। गोपालगंज में सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा। सड़क पर बाइक के पास खड़े इस शातिर अपराधी का नाम मोहम्मद साहा है, जो मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव निवासी मनौवर साह का पुत्र हैं।

बताया जा रहा कि मोहम्मद साहा हाल ही में साइबर क्राइम के मामले में जेल से बाहर निकले हैं और अब किसी आपराधिक गिरोह में शामिल होकर हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहा। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता। 35 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में शातिर अपराधी के साथ भी वहां कोई और भी मौजूद हैं। जो पिस्टल का ट्रिगर दबाने से पहले काउंटडाउन गिनती भी बोल रहा है।

वन….टू….थ्री बोलते ही शातिर अपराधी ने ट्रिगर दबाई और गोली बाहर निकल गयी। इस दौरान दूसरा साथी वीडियो बनाने की बात भी बोल रहा है। जरा सोचिए. इस तरह से शातिर अपराधी खुलेआम फायरिंग कर हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं और गश्त में निकली पुलिस को भनक तक नहीं लग रही है। हालांकि एसपी आनंद कुमार ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ और मांझागढ़ एसएचओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये हैं।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article